RBI Bank Paytm payment Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank) पर डंडा चलाया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक, पेटीएम वॉलेट, फास्ट टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड, पेटीएम यूपीआई और पेटीएम पेमेंट बैंक के द्वारा की जाने वाली फंड ट्रांसफर जैसी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
आरबीआई के इस फैसले के बाद पेटीएम से जुड़े हुए 100 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों पर इसका असर होगा। आरबीआई ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि 28 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक काम करना बंद कर देंगे। केंद्रीय बैंक द्वारा एक बयान जारी कर कहा गया कि 1 मार्च 2024 से पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड को बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35ए के मुताबिक नए ग्राहकों को जोड़ने से बैन कर दिया गया है।
पेटीएम पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगा है। व्यापक सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की सत्यापन रिपोर्ट से बैंक में लगातार गैर अनुपालन और निरंतर वित्तीय अनियमितताओं को देखते हुए रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंकिंग अधिनियम 1949 की धारा 35ए के तहत मिलने वाली शक्तियों का प्रयोग करते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड को 28 फरवरी के बाद अपने पेटीएम बैंक में नए ग्राहकों को शामिल करने से रोक दिया है। आरबीआई के इस फैसले के बाद पेटीएम को गहरा झटका लगा है।
आरबीआई के इस नोटिफिकेशन के बाद पेटीएम कंपनी द्वारा ग्राहकों को ईमेल द्वारा इसकी सूचना दी जा रही है। आरबीआई का यह फैसला पेटीएम बैंक पेमेंट लिमिटेड और पेटीएम की पैरंट कंपनी one97 कम्युनिकेशन लिमिटेड के बीच डाटा शेयरिंग की शंकाओं को लेकर भी आया है।
हालांकि पेटीएम की तरफ से इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है, लेकिन पेटीएम कंपनी की तरफ से कहा गया है कि आरबीआई के नए फैसले के बाद वह नए विकल्प ढूंढेंगे और अपनी सेवाओं को पहले की तरह ही जारी रखेंगे।
ग्राहकों के बीच बढ़ा कन्फ्यूजन
भारतीय रिजर्व बैंक के इस फैसले के बाद ग्राहकों में कन्फ्यूजन की स्थिति है कि अब उनके पैसे का क्या होगा। लेकिन बता दें कि आरबीआई ने अपने फैसले में कहा है कि पेटीएम 28 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक में नए ग्राहकों को नहीं जोड़ सकेगा। हालांकि जिन लोगों का रुपया पेटीएम पेमेंट बैंक में है, वह उसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन 28 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक में नई राशि नहीं जोड़ पाएंगे।
पैसे खत्म होने तक Fastag करता रहेगा काम
जो लोग पेटीएम पेमेंट बैंक का फास्टैग सर्विस का प्रयोग कर रहे हैं, वह उसे तब तक प्रयोग कर पाएंगे, जब तक फास्टैग में पैसे हैं। इसलिए इसमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन बता दें कि Fastag में रकम समाप्त होने के बाद उसमें आप नई रकम नहीं जोड़ पाएंगे। एक प्रकार से देखा जाए तो रिजर्व बैंक द्वारा एटीएम पेमेंट बैंक की सभी सर्विसेज पर ब्रेक लगा दिया गया है।
यह भी पढ़ें…Cibil Score को लेकर RBI ने बनाया नया नियम, ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले, इस महीने होगा लागू
यह भी पढ़ें…Nokia Company की वेबसाइट का बदला नाम, क्या खत्म हो जाएगी नोकिया?