Kangana Ranaut ने क्यों लिया राजनीति में आने का फैसला? जानिए असली सच

Bollywood actress Kangana Ranaut अब राजनीति में कदम रख चुकी हैं। बता दे कि कंगना रनौत ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ऐक्ट्रेस कंगना रनौत को टिकट देकर सबको चौंका दिया।

फिल्मी जगत में अपने टैलेंट का लोहा मनवाने के बाद कंगना रनौत ने अब राजनीति में भी कदम रख दिया है। हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से कंगना को उम्मीदवार बनाया गया है।

राजनीति में आने का बताया सच

अभिनेत्री कंगना ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि वह फ्लॉप होती फिल्मों की वजह से राजनीति में नहीं आई है। लगातार फ्लॉप होती फिल्मों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अपने करियर की बड़ी हिट फिल्में पठान जवान और डंकी देने से पहले शाहरुख खान भी मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे।

टाइम्स नाउ समिट में बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि इस दुनिया में कोई एक्टर नहीं है जिसने अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। शाहरुख खान को 10 सालों तक एक भी हिट फिल्म नहीं मिली थी, लेकिन फिर पठान हिट हो गई। मुझे 7 से 8 सालों तक कोई हिट फिल्म नहीं मिली थी, लेकिन फिर क्वीन ने कमाल कर दिखाया।

कंगना रनौत ने यह भी कहा कि अब ओटीटी के दुनिया में जाने के बाद स्टार्स होना आसान नहीं है। कई एक्टर्स को इसमें मौके मिल रहे हैं लेकिन OTT अभी भी स्टार्स नहीं प्रोड्यूस कर रहा है।

बता दें कि कंगना रनौत की तेजस, धाकड़ और थलाइवी भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई है। वहीं दूसरी तरफ 14 जून को कंगना की नई फिल्म इमरजेंसी रिलीज होगी। यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है। इसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाती हुई नजर आ रही हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment